यूं तो डांस कैसा भी हो दिल और दिमाग को ताजगी दे ही देता है, लेकिन अगर यह डांस छोटी सी नन्ही सी कली ने किया हो तो दिलों दिमाग तरोताजा हो जाता है। ऐसा ही एक वायरल डांस वीडियो ने देश-दुनिया के लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
छोटी सी बच्ची ने सिनेमा हॉल के अंदर किया घूमर मूवी का डांस स्टेप pic.twitter.com/Fox9SkWDDN
— News World (@newsworldweb) August 21, 2023
दरअसल इस वायरल वीडियो में सिनेमा हॉल के अंदर एक छोटी सी बच्ची नाओमिका नेगी अभिषेक बच्चन की घूमर मूवी के डांस स्टेप करते नजर आ रही है। नाओमिका का ये क्यूट वीडियो अब तेजी से शो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहें है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और अन्य जगह शेयर कर रहें है।