छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान, कांग्रेस ने 90 सीटों पर दिग्गजों को दी जिम्मेदारी, वहीं बीजेपी के दूसरे राज्यों से आए 57 विधायक 90 सीटों पर लेंगे फीडबैक

छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान, कांग्रेस ने 90 सीटों पर दिग्गजों को दी जिम्मेदारी, वहीं बीजेपी के दूसरे राज्यों से आए 57 विधायक 90 सीटों पर लेंगे फीडबैक

स्टोरी हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसे लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछा दी है। कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस ने एक सीट पर 25 सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कमान सौंपी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसे लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनावी बिसात बिछा दी है। कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस ने एक सीट पर 25 सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कमान सौंपी है। 


वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दूसरे राज्यों से आए विधायकों ने प्रदेश में डेरा डाल रखा है। 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों से प्रचार की रणनीति बीजेपी ने तैयार की है। जिसमें सभी 90 सीटों पर फीडबैक लेने और प्रचार के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश विधायकों की रहेगी। पहले चरण में 35 विधायकों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 5 राज्य बिहार, झारखण्ड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के विधायकों को बुलाया गया है। 


छत्तीसगढ़ में विधायकों के दौरे के पहले चरण की शुरूआत हो गई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी। विधायक 8 दिनों तक दौरा करने के बाद 2 सितंबर को अपनी विधानसभावार रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। बीजेपी विधायकों के दौरे का कार्यक्रम देश के सभी 5 राज्यों के लिए तैयार किया है, जहां इस साल के चुनाव होने वाले हैं।