भोपाल। जनसंपर्क ने डिजिआना काे आठ विकेट से हराकर 29वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय आगाज किया है। दिन के दूसरे मैच में एनडीआईपीएल ने वारियर्स इलेवन काे नाै विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियाेगिता में साेमवार काे डिजिआना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 99 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान अजय यादव ने 57 रन बनाए। जबकि प्रदुम्न पाराशर ने 17 रनाें का याेगदान दिया। अनुराग उइके मानसराेवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि डिजिआना के अजय यादव वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें दिलीप बिल्डकाॅन के प्लानिंग हेड राेहन सूर्यवंशी और डिजिआना के चैनल हेड अश्विनी मिश्रा ने पुरस्कृत किया।
अजय यादव ने खेली कप्तानी पारी
दिन के पहले मैच में डिजिआना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 99 रन बनाए। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद डिजिआना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पहला विकेट गिरने के बाद टीम बिखरती चलि गई। टीम के 6 बल्लेबाज अपना ख़ाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन कप्तान अजय यादव एक छोर से पिच पर डटे रहे और अर्धशतक लगा कर टीम का स्कोर 99 रन तक लेकर गए। अजय ने 57 रन की पारी खेली। जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए प्रदुम्न पाराशर ने 17 रनाें का याेगदान दिया।
13.4 ओवर में जीता जनसंपर्क
जनसंपर्क की ओर से राहुल सिंह पाल और अखिल परस्ते ने 3-3 विकेट लिये। दीपेश प्रसाद काे एक विकेट मिला। जवाब में जनसंपर्क ने जरूरी रन 13.4 ओवर में बना लिए। इसमें मृदुल पाठक ने 38 और अनराग उइके ने 36 रनाें की पारी खेली। अजय यादव काे दाे विकेट मिले। अनुराग उइके मानसराेवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें दिलीप बिल्डकाॅन के प्लानिंग हेड राेहन सूर्यवंशी ने पुरस्कृत किया।
दिन का दूसरा मैच
दिन के दूसरे मैच मेें एनडीआईपीएल ने वारियर्स इलेवन काे नाै विकेट से हराया। वारियर्स इलेवन पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में 106 रनाें पर आउट हाे गई। राम चतुर्वेदी ने 23 रन बनाए। जवाब में एनडीआईपीएल ने जरूरी रन 11.2 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसमें अभिषेक गिरी ने 42 रनाें की पारी खेली। यासिर ने 36 रनाें का याेगदान दिया। अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
कल होने वाले मैच
जनसंपर्क बनाम पीपुल्स सुबह 9.00 बजे से
जनचर्चा बनाम महाबली इलेवन 12.30 बजे से