रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने जा रही है इसके लिए साय सरकार ने बजट में व्यवस्था कर ली है। सरकार की इस महतारी वंदन योजना से विवाहिताओं को हर महीने 1000 रुपये दिये जाएंगे। यह आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई इस महतारी वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि उन्हें इन्हीं पैसों की मदद से आत्मनिर्भर तथा कुशल बनाना भी है। महिलाएं न सिर्फ इन पैसों से अपने खर्च संभाल सकती है, बल्कि छोटी मात्रा पर किसी उद्योग भी शुरू कर सकती है।
सरकारी खजाने पर पड़ने वाला भार
छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ से अधिक है, ऐसे में योजना पर होने वाला अनुमानित खर्च प्रतिमाह 1,000 करोड़ और साल में 12,000 करोड़ होने की संभावना है।
आम चुनावों में कितना पड़ेगा असर
लोकसभा चुनाव की तारीखे नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी का राज्य की 11 सीटों पर फोकस है और राज्य सरकार जल्द से जल्द मोदी की गारंटी को पूरा करने में जुटी है । महतारी वंदन योजना पीएम मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में इसी ने बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाई है। ऐसे में साय सरकार भी इसे लेकर कोई कौताही नहीं बरतना चाहती है और महिलाओं के खाते में चुनाव से पहले राशि ट्रांस्फर कर देना चाहती है।