सबका ध्यान, सबको ज्ञान,सबका सम्मान वाला बजट : गोविन्द मालू

सबका ध्यान, सबको ज्ञान,सबका सम्मान वाला  बजट : गोविन्द मालू

स्टोरी हाइलाइट्स

खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और आर्थिक मामलों के जानकार गोविन्द मालू ने कहा कि, शिवराज सरकार का बजट लोकलुभावन नहीं, लोक हितकारी बजट होकर रोजगारोन्मुखी, समाज के हर वर्ग के कल्याण का आदर्श बजट है। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान कर सरकार ने अपनी प्राथमिकता दोहराई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। यह बजट 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का है। बजट पर  अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और आर्थिक मामलों के जानकार गोविन्द मालू ने कहा कि, शिवराज सरकार का बजट लोकलुभावन नहीं, लोक हितकारी बजट होकर रोजगारोन्मुखी, समाज के हर वर्ग के कल्याण का आदर्श बजट है। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान कर सरकार ने अपनी प्राथमिकता दोहराई है। 


उन्होंने कहा, बजटीय अनुशासन और नियंत्रण बजटीय घाटा जीडीपी के 4℅ रखकर किया है।  विकास को गति देने के लिए सिंचाई और फूलों की खेती को प्रोत्साहन देकर स्कूली शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री ने जेंडर बजट पर 1 लाख करोड़ का प्रावधान कर आधी आबादी का ध्यान रखा है। खेलों, धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक जागरण व संस्कारों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। केपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने से रोजगार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।