भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को 2023-2024 का बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के इस बार के बजट से लोगों को बुहत उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बजट में लाड़ली बहना योजना और कृषक समाधान योजना के लिए वित्तीय प्रबंधन किया जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपरलेस बजट (ई-बजट) पेश होगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट में पढ़कर बजट भाषण देंगे, तो विधायकों को भी टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं अधिकारियों एवं अन्य को पेनड्राइव में बजट दिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक इस बार का शिवराज सरकार का बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है। बजट पेश होने से पहले विधानसभा स्थित सीएम ऑफिस में सुबह कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया जाएगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 2.79 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया था।
आज बुधवार को विधानसभा में शिवराज सरकार अपने चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार के इस बजट में कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा होने का अनुमान है।